सेंट लुई, पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को सिंक्वेफील्ड कप शतरंज के लगातार दूसरे दौर में पराजय का सामना करना पड़ा और इस बार उन्हें रूस के अलेक्जेंदर ग्रिसचुक ने मात दी । पहले दौर में आनंद को अमेरिका के हिकारू नकामूरा ने हराया था । दूसरे दौर में ग्रिसचुक ने क्लासिकल शतरंज में उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की ।
अन्य मुकाबलों में नार्वे के मैग्नस कार्लसन ने अमेरिका के फेबियानो कारूआना के खिलाफ पूरे अंक हासिल किये जबकि बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव ने नकामूरा को मात दी । दस खिलाड़ियों के राउंड राबिन मुकाबले में नीदरलैंड के अनीश गिरी ने अमेरिका के वेसले सो से ड्रा खेला जबकि मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को ड्रा पर रोका ।
टूर्नामेंट के सात दौर अभी बाकी है और टोपालोव दो अंक लेकर शीर्ष पर हैं । आरोनियन, लाग्रेव और गिरी उनसे आधा अंक पीछे हैं । कार्लसन, नकामूरा और ग्रिसचुक पांचवें स्थान पर है जबकि कारूआना और आनंद तालिका में सबसे नीचे हैं । आनंद के लिये एक और खराब दिन रहा जो लय हासिल नहीं कर सके । ग्रिसचुक ने सिर्फ 35 चालों में बाजी जीत ली ।