Saturday 25 July 2015

नेपाल व पाकिस्तान में भूकंप के झटके 0

काठमांडो। नेपाल में कल तकरीबन आधी रात को 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में 25 अप्रैल को विनाशकारी भूकंप आया था। इसके बाद से देश भूकंप बाद के बार बार आ रहे झटकों से जूझ रहा है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि रात 12 बजकर पांच मिनट पर आए भूकंप बाद के इस झटके का केंद्र काठमांडो के पूर्व में 75 किलोमीटर दूर डोलखा जिले में था। इसके साथ ही गोरखा भूकंप के बाद से चार या इससे अधिक तीव्रता वाले कुल 355 झटके आए हैं।
वहीं, पाकिस्तान में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गयी। मीडिया की खबरों के मुताबिक भूकंप के बाद बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए थे। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण :यूएसजीएस: के मुताबिक भूकंप का केन्द्र इस्लामाबाद के पूर्वोत्तर में केवल 15 किलोमीटर दूर मरगल्ला की पहाड़ियों में 26 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह के 1:59 मिनट पर आया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, एबटाबाद और पूर्वी पंजाब सहित अन्य पर्वतीय इलाकों और उत्तर पश्चिमी खबर पख्तूनख्वा प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे लेकिन इस दौरान किसी प्रक्रार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

No comments:

Post a Comment