नयी दिल्ली/पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचकर पांच योजनाओं को लॉन्च किया. मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया. पीएम मोदी ने पटना-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने दनियावा-बिहारशरीफ रेल लाइन को भी हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना भी लांच की. सत्ता संभालने के बाद बिहार की अपनी पहली यात्रा पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीति के कारण राज्य का विकास अवरूद्ध हुआ है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य को 50 हजार करोड रूपये से ज्यादा का विशेष पैकेज उचित समय पर दिया जाएगा ।
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी का प्रचार अभियान शुरू करने के अलावा विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करने यहां आएं मोदी ने कहा ,‘‘मैं नीतीश जी की इस बात से सहमत हूं कि राजनीति ने राज्य के विकास को अवरूद्ध किया है और इस तरह राज्य का बहुत नुकसान हुआ है ।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान के संदर्भ में यह बात कही जिसमें कुमार ने कहा था कि अगर 2004 का चुनाव राजग सरकार के कार्यकाल की समाप्ति के छह महीने पहले नहीं हुआ होता तो दनियावान बिहारशरीफ की 38 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया होता ।
पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा ,‘‘ सरकार बदलने के बाद ,यहां से आए रेल मंत्रियों ने काम रूकवा दिया । जब हम सत्ता में आए तो हमने ये काम फिर शुरू करवाए।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग राजनीति करना चाहते हैं उन्हें वह करने दीजिए। लेकिन, बिहार के लोगों को इससे नुकसान हुआ है।’’ लोकसभा चुनाव से पहले बिहार को 50 हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज देने के अपने वादे को दोहराते हुए मोदी ने कहा कि उचित समय आने पर इस वादे को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘मैने जो बिहार की जनता से वादा किया था, उसे सही समय आने पर आगे बढ़कर निभाउंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक समृद्ध बिहार के अपने सपने के तहत हम 50 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा का पैकेज देंगे। यह मेरा वादा है। देश तभी तरक्की करेगा जब उसका पूर्वी हिस्सा तरक्की करेगा। बिहार का विकास हमारा मुख्य एजेंडा है, पूर्वी भारत का विकास हमारा मिशन है ।’’ ‘‘सहयोगात्मक संघवाद’’ पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य का विकास देश के विकास के लिए आवश्यक है।’’
पीएम के दौरे पर पोस्टर से प्रहार, लिखा- झांसे मे न आएंगे नीतीश को जिताएंगे
प्रधानमंत्री बिहार में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ‘मिशन 185+’ की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करने वाले हैं. इस रैली के जोरदार तैयारी की गई है. बीजेपी हर हाल में इस रैली को बड़ा बनाना चाहती है. इसे बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है.
 मोदी के दौरे से पहले पटना में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लिखा गया है कि ‘झांसे में न आएंगे- नीतीश को जिताएंगे.’ पोस्टर में इसे लगाने वाले का नाम नहीं है.  जिस रास्ते से पीएम जाने वाले हैं उसी रास्ते पर पोस्टर लगे हैं.
थोड़ी देर में पीएम पटना पहुंचने वाले हैं. पीएम के दौरे से पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट किया है. नीतीश से मोदी को चुनाव में किया वादा याद दिलाया है. नीतीश ने लिखा है, ‘आपकी सरकार में देश के कुछ पूंजीपतियों का भला ज़रूर हुआ लेकिन सब यह जानना चाहते हैं कि देश की जनता का अच्छे दिन आने का इंतज़ार कब ख़त्म होगा?’
 नीतीश कुमार ने आगे लिखा है, ‘2022 तक सबको घर, और घरों में बिजली और पानी- आपका सपना जो बन गया सबका सपना. अब तक न संसाधन, न कोई योजना. जन धन योजना का आरम्भ ऐसा किया मानो लोगों के खाते नहीं तकदीर खुल रही हो. आज 70% से ज़्यादा खाते निष्क्रीय हैं और इन खातों के माध्यम से देश के सबसे गरीब तबके को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़कर इनकी मदद किस तरह से की जाएगी यह किसी को पता नहीं.’ पीएम मोदी की परिवर्तन रैली में पांच लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. पीएम के साथ मंच पर एनडीए के सभी नेता मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार जा रहे हैं. इस रैली की सफलता ही एनडीए के चुनाव अभियान की दशा दिशा तय करेगी.