Thursday 30 July 2015

चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ की चेतावनी, कई राज्‍यों में होगी भारी बारिश

 
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान कोमेन का रूप धारण कर लिया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक काेमेन के चलते शनिवार तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा,मिजोरम, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल और उत्तर ओडिशा के तटों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। वहीं पिछले एक हफ्ते से हो रही भारी बारिश से इस साल देश में सूखे की आशंका भी कम हो गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व में बने कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान का रूप धारण कर लिया है और यह गुरुवार दोपहर तक बांग्लादेश को पार कर जाएगा। इस दौरान तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए आईएमडी ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी है।
देश में सूखे की आशंका घटी
जुलाई की शुरुआत में हुई कम बारिश ने चिंता बढ़ा दी थी, लेकिन बीते एक हफ्ते में हुई बारिश से काफी राहत मिली है। 1 जून से 29 जुलाई के दौरान 421.3 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य के मुकाबले सिर्फ तीन फीसदी कम है। सामान्य तौर पर इस दौरान 434.8 मिलीमीटर बारिश होती है। जुलाई के शुरुआत में कम बारिश होने की वजह से पूरे सीजन का आंकड़ा सामान्य के मुकाबले 8 फीसदी कम हो गया था।
पिछले 24 घंटे में गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश
आईएमडी के मुताबिक बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में सामान्य के मुकाबले 10 गुना अधिक बारिश हुई है। इस दौरान सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 66.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह गुजरात क्षेत्र में भी बुधवार को 79.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य के मुकाबले 6 गुना से भी ज्यादा है। बुधवार को राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश जारी रही और सामान्य के मुकाबले 6गुना ज्यादा और पूर्वी राजस्थान में 5 गुना ज्यादा बारिश हुई है।

No comments:

Post a Comment