Wednesday 15 July 2015

नक्सलियों ने की अपहृत जवानों की हत्या, मुख्यमंत्री ने की निन्दा

 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने चार अपहृत जवानों की हत्या कर उनके शव सड़क पर फेंके जाने की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है तथा दोषी नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है । बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के कुटरू थाना क्षेत्र से अपहृत चार सहायक आरक्षक राजूराम केलम, मंगल सोढ़ी, जयदेव यादव और रामा भज्जी की हत्या कर उनके शव गुदमा गांव के करीब सड़क पर फेंक दिए ।
ध्रुव ने बताया कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली थी कि जवानों के शव गुदमा गांव के करीब सड़क पर पड़े हुए हैं। जानकारी के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महीने की तेरह तारीख को नक्सलियों ने वाहन से उतारकर चार सहायक आरक्षकों का अपहरण कर लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ व्यक्तिगत कारणों से पुलिस जवान बीजापुर गए थे तथा वहां से कुटरू लौट रहे थे। उनकी बस जब कुटरू और सकनापल्ली गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बस को रोक लिया। इस दौरान जवान वर्दी में नहीं थे। बस को रोकने के बाद नक्सलियों ने बस की तलाशी ली और दो पुलिस जवानों को अगवा कर अपने साथ ले गए। वहीं दो पुलिस जवान मोटर सायकल से जा रहे थे जिन्हे रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो अन्य जवानों मिच्चा हुंगा और जयलाल के भी लापता होने की जानकारी मिली थी लेकिन वह बीजापुर चले गए थे जिनकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों की हत्या पर नक्सलियों की निन्दा की
नयी दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज यहां कहा कि राज्य के बीजापुर जिले में चार पुलिसकर्मयों की हत्या एक ‘‘कायराना कृत्य’’ है और यह प्रशासन की कार्रवाई से नक्सलियों में पैदा हो रही हताशा को प्रदर्शित करता है । उन्होंने कहा कि नक्सली सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न विकास गतिविधियों से हताश हैं । सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नक्सलियों द्वारा चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दिए जाने की खबर से मैं अत्यंत दुखी हूं । यह एक कायराना कृत्य है । मैं इसकी निन्दा करता हूं ।’’ मुख्यमंत्री यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में भाग लेने आए हैं ।
उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों की सुरक्षा और राज्य के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से वे :नक्सली: हताश हो गए हैं । हत्या का कृत्य उनके क्रूर चेहरे को दिखाता है ।’’ सिंह ने कहा कि उन्होंने राज्य के वन मंत्री महेश गाग्रा और पुलिस महानिदेशक एएन उपाध्याय को निर्देश दिए हैं कि वे स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा करें । महेश नक्सल प्रभावित बीजापुर से विधायक हैं । नक्सलियों ने सोमवार को चार सहायक कांस्टेबलों का अपहरण कर लिया था । उनके शव आज बीजापुर जिले में कुटरू थानांतर्गत गुडमा गांव के नजदीक एक सड़क पर पाए गए । ‘‘नक्सलियों ने जब उनका अपहरण किया तो उनके पास हथियार नहीं थे और वे बस से सफर कर रहे थे । यह वह कृत्य :निर्दोष लोगों की हत्या: है जो नक्सली करते हैं । सिंह ने कहा, ‘‘उनका असली चेरा सामने आ गया है । वह दिन दूर नहीं है जब राज्य से नक्सलियों और नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा ।’’

No comments:

Post a Comment