Thursday 30 July 2015

हंगामे के बीच राजनाथ ने दिया गुरदासपुर हमले पर बयान, कहा आतंकवाद बर्दाश्त नहीं

नई दिल्ली. संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरदासपुर हमले पर जोरदार हंगामे के बीच बयान दिया। राजनाथ ने कहा कि सीमा पार से होने वाली किसी आतंकी वारदात का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस दौरान विपक्ष में बैठे सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। बयान पूरा होते ही सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पंजाब में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के अंतिम संस्कार के मद्देनजर कामकाज 2 बजे तक के लिए टाल दिया। 2 बजे राजनाथ सिंह ने बयान दिया।
वहीं, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पंजाब पुलिस के अफसरों और जवानों की शहादत को याद किया। उन्होंने लोकसभा के पूर्व सदस्य श्रीबल्लव पाणिग्रही, आरएस गवई और बीके हांडिक को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद डॉ. कलाम के अंतिम संस्कार का हवाला देकर सदन की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए टाल दी गई।

No comments:

Post a Comment