Monday 10 August 2015

मुलायम का कांग्रेस को साथ देने से इंकार, लोस स्पीकर की बैठक में नहीं जाएंगी सोनिया गांधी

AdTech Adनई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. लोकसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए स्पीकार सुमित्रा महाजन बैठक की, जिसमें मल्लि‍कार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केसी वेणुगोपाल राव शमिल हैं. लेकिन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया.  जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई और कहा, ‘ हमने आपका साथ दिया, लेकिन अब चर्चा जरूरी है. आप ये बताएं कि आरोप हैं क्या. आप रास्ता निकालें. आप समहत नहीं हो हम साथ नहीं देंगे.’ बताया जा रहा है कि जेडीयू, टीएमसी, एनसीपी, आरजेडी और आम आम आदमी पार्टी ने मुलायम का समर्थन किया है. वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ललितगेट वाले मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को घेरा. खड़गे ने कहा, ‘सुषमा स्वराज ने भगोड़े की मदद की. उन्होंने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया. उनका कदम देशहित में नहीं.’

No comments:

Post a Comment