मुंबई, सेंसेक्स, कल की रिकार्ड गिरावट के बाद आज सुबह मजबूती के साथ खुला और कुछ की मिनटों में इसमें 383 अंक की उछाल दर्ज हुई लेकिन जल्दी ही बाजार सुबह के कारोबार में भारी उतार-चढ़ाव की गिरफ्त में आ गया। सूचकांक भारी उतार-चढ़ाव के बीच नकारात्मक दायरे में आ गया लेकिन बाद में नौ बजकर 45 मिनट पर फिर से 120 अंक की तेजी के साथ 25,862 पर पहुंच गया। इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.60 अंक की उछाल के साथ 7,847.60 पर पहुंच गया हालांकि इससे पहले शुरआती कारोबार में यह 7,801 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।
चीन के बाजार में गिरावट जारी रहने के बावजूद भारतीय बाजारों में निचले स्तर पर लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में 383 अंक की उछाल दर्ज हुई और निफ्टी से फिर से 7,900 का स्तर छुआ। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में सुधार से यहां बाजारों का रझान प्रभावित हुआ।