राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘जब ब्रिटिश भारत आये, भारतीय परंपरा का जिस तरह आदर होना चाहिए था .. वैसा नहीं हुआ । वस्तुत: ये और खराब हो गयी । आजादी की पहली लडाई :1857: की वजहों में से एक मुख्य वजह गाय की चर्बी थी, जो कारतूस में इस्तेमाल होती थी । इससे गाय के प्रति जनता की आस्था का पता चलता है ।’’